बेजुबान पिल्ले की उसकी माँ की आँखों के सामने डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो देख लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला;
ग्वालियर। ग्वालियर में एक पॉश कॉलोनी में युवक ने एक मासूम बेजुबान पिल्ले की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी सामने आया जिसमें बेजुबान को मारने वाले युवक ने उसे जब तक लाठियों से पीटता रहा जब तक की वह मर नहीं गया। घटना का वीडियो देख लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। अपने घर की छत पर खड़ी महिला ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना एक बार फिर से देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार हरिशंकरपुरम में श्रीराम कॉलोनी, टावर वाली गली में एक बेजुबान पिल्ले ने छोटी सी बच्ची को गलती से खेलते समय काट लिया। पिल्ले द्वारा बच्ची को काट लेने पर उसके पिता ने अपनी क्रूरता का प्रदर्शन करते हुए उस मासूम पिल्ले को उसकी माँ के सामने ही डंडों से जब तक पीटता रहा जब तक उस बेजुबान की जान नहीं निकल गयी। घटना का वीडियो अपने घर की छत पर खड़ी एक महिला ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देख लोगों में उक्त व्यक्ति के प्रति काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। पिल्ले की हत्या का पता लगते ही एनिमल लवर्स थाने पहुंचे। पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है एवं लोगों का कहना है की आरोपी पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए।