कांग्रेस में अभी टिकट के लिए इंतजार, पहली सूची में मप्र से कोई नाम नहीं
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के एक सप्ताह बाद कांग्रेस ने भी अपनी 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है लेकिन इस सूची में मप्र के प्रत्याशियों के नाम नहीं हैं। ऐसे में टिकट के दावेदारों को अभी और इंतजार करना होगा।उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने कांग्रेस से पहले प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। समझा जा रहा था कि कांग्रेस की पहली सूची में मप्र के नाम भी होंगे लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है। जिससे टिकट के दावेदारों का इंतजार लंबा हो रहा है।
ग्वालियर में उठा-पटक
ग्वालियर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के सामने कांग्रेस के लिए प्रत्याशी चयन टेड़ी खीर बना हुआ है। वह कुशवाहा के खिलाफ ब्राह्मण उम्मीदवार पर दांव लगाना चाहती है क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल से भाजपा ने ब्राह्मण चेहरा नहीं उतारा है। इसलिए पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, सुनील शर्मा एवं देवेंद्र शर्मा के नाम उभरे हैं। श्री पाठक लंबे समय से उड़ीसा में पार्टी के काम में लगे हुए हैं। उन्हें न्याय प्रोजेक्ट का अध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है जिसमें उन्हें लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन करना है। वहीं सुनील शर्मा हाल ही में लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव हारे हैं, जबकि डॉ देवेंद्र शर्मा का अध्यक्ष रहते पार्टी में विरोध है इसलिए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग से भी नाम की तलाश में है। इसके लिए पूर्व सांसद रामसेवक गुर्जर, लाखन सिंह, विधायक साहब सिंह गुर्जर, केदार कंसाना के नाम उभरे हैं। विधायक डॉ सतीश सिकरवार का नाम भी हाईकमान ने सोचा है ,लेकिन श्री सिकरवार के परिवार से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू का नाम मुरैना से चलने के कारण यह संभव नहीं है।
भाजपा नेता का नाम भी!
इस बीच राजनीतिक गलियारों में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री का नाम भी चर्चाओं में हैं। वरिष्ठ नेता ने मीडिया से चर्चा में यह कहा है कि यदि कांग्रेस से टिकट का आफर आता है तो वह विचार करेंगे। इस तरह कांग्रेस के टिकटों में हो रही देरी का लाभ भाजपा को हो रहा है क्योंकि उसके प्रत्याशी प्रचार अभियान में जुट चुके हैं।
तीन लोकसभा में भी मंथन
ग्वालियर लोकसभा के अलावा ग्वालियर चंबल अंचल की तीन अन्य सीटों के लिए कांग्रेस में मंथन जारी है। गुना शिवपुरी से भाजपा के बड़े चेहरे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारे जाने के बाद कांग्रेस काफी सोच-विचार में है कि किसे उतारे। पिछले चुनाव में श्री सिंधिया को पराजित करने वाले केपी यादव पर भी कांग्रेस की निगाहें हैं लेकिन श्री यादव की ओर से पार्टी बदलने के कोई संकेत सामने नहीं आए हैं। ऐसे में वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, हरीबल्लभ शुक्ला व किसी यादव के नाम पर विचार चल रहा है। इसी तरह भिंड सुरक्षित सीट से भाजपा की मौजूदा सांसद संध्या राय के सामने प्रत्याशी की तलाश है। भांडेर से विधायक चुने गए फूलसिंह वरैया का नाम सबसे ऊपर है। साथ ही मेवाराम जाटव, देवाशीष जरारिया के नाम पर भी विचार चल रहा है। मुरैना लोकसभा से शिवमंगल सिंह तोमर के सामने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, रामनिवास रावत के अलावा बलबीर दंडोतिया को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।
इनका कहना
कांग्रेस की मप्र की स्केनिंग कमेटी की अभी बैठक नहीं हुई है।यह 11 मार्च को प्रस्तावित है। इसके बाद ही प्रत्याशियों के नाम घोषित होंगे।
अशोक सिंह
राज्यसभा सभा सदस्य एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष
पार्टी ने मुझे उड़ीसा में न्याय प्रोजेक्ट का चेयरमैन बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसमें लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशियों के चयन के लिए दौरे करना पड़ रहे हैं, इसलिए मेरे चुनाव लडऩे जैसी बात नहीं है।
प्रवीण पाठक
पूर्व विधायक