Gwalior : टीआई के बेटे आदित्य पवार पर हमला, बदमाशों को बुलेट न देने पर पत्थर से फोड़ा सिर, ICU में भर्ती

ग्वालियर में टीआई अजय पवार के बेटे पर बदमाशों ने वजनी पत्थर से हमला किया। अजय अपने दोस्तों कार्तिक शर्मा और नैतिक जैन से मिलने लक्ष्मीबाई कॉलोनी कम्यूनिटी हॉल पर बुलेट बाइक से गया था|

Update: 2023-07-06 10:56 GMT

फोटो - पड़ाव थाना ग्वालियर 

ग्वालियर। ग्वालियर में टीआई अजय पवार के बेटे पर बुधवार रात बदमाशों ने वजनी पत्थर से हमला किया। आदित्य अपने  दोस्तों कार्तिक शर्मा और नैतिक जैन से मिलने लक्ष्मीबाई कॉलोनी कम्यूनिटी हॉल पर बुलेट बाइक से आया था। वह दोस्तों से बातचीत कर रहा था कि तभी वहां पर आदित्य चौहान,आंशू सिंह बैस, दिव्यराज तोमर व एक अन्य आ गए। इन्हें आदित्य जानता था और पास आने के बाद आदित्य चौहान और उसके साथियों ने उससे बुलेट चलाने के लिए मांगी तो उसने इंकार कर दिया। जिससे नाराज होकर गुस्से में पहले मारपीट की फिर वजनी पत्थर से सिर फोड़ दिया। उसके बाद अजय बेहोश हो गया, यह घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के एमएलबी कॉलोनी स्थित कम्यूनिटी हॉल के पास हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

घटना का पता चलते ही पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अजय गंभीर हालत देखकर आईसीयू में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर चार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला पड़ाव थाने में दर्ज कर लिया गया है। ग्वालियर के अलकापुरी स्थित यशोदा टॉवर निवासी आदित्य प्रताप सिंह पुत्र अजय पवार छात्र है। आदित्य प्रताप के पिता अजय पवार टीआई है और सिगरोली में पदस्थ है।

आरोपी घरों से हुए फरार -

वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों के घरों पर तानसेन नगर और पड़ाव में दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हैं। अब पुलिस उनके संभावित ठिकानों का पता लगा रही है, जिससे उन्हें पकड़ा जा सके।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस -

पड़ाव थाना इंचार्ज एसआई मुकेश शर्मा ने बताया है कि बुलेट की चाबी नहीं देने पर चार बदमाशों ने एक किशोर के सिर में पत्थर मारा है। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News