नवीन लोहा मंडी की भूमि न मिलने पर लोहिया बाजार दो दिन के लिए बंद

Update: 2020-09-12 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। नवीन लोहा मंडी की भूमि को लेकर लोहिया बाजार के व्यापारी शासन-प्रशासन से आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। इसी के तहत अलग-अलग तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ की नवीन लोहा मंडी का मामला अब बढ़ता जा रहा है। इससे नाराज लोहिया बाजार के समस्त व्यापारियों में नाराजगी है और दो दिन 12 एवं 13 सितंबर को लोहिया बाजार बंद रहेगा और व्यापारी समाज धरना भी देगा।

शुक्रवार को ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ की कार्यकारिणी की बैठक सचिव निर्मल जैन के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। इसमें सभी पदाधिकारियों ने बंद का समर्थन किया और धरना करने की स्वीकृति दी। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने पूरे बाजार में जाकर सभी लोहा व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों एवं लोहिया बाजार में अन्य दूकानदारों से बंद का आग्रह किया। इस अवसर पर ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल, उपाध्यक्ष संजय जैन, ओमप्रकाश अग्रवाल एवं वैभव सिंघल आदि शामिल रहे। धरना लोहिया बाजार में सुबह 11 बजे टेंट लगाकर दिया जाएगा। इस मौके पर मानव दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

Tags:    

Similar News