छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मुंह से टेप चिपका मिला, फोरेसिंक विशेषज्ञ ने भी देखा घटनास्थल;
ग्वालियर, न.सं.। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मुंह पर टेप चिपका हुआ था। आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। मृतका का सुबह पीएमटी का परिणाम आने वाला था। पुलिस और फॉरेसिंक विशेषज्ञ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव को विच्छेदन गृह भेज पुलिस ने आतमहत्या के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
आदित्यपुरम में रहने वाले नेकसिंह जाटव सीआरपीएफ में जवान हैं और इस समय जम्मू में तैनात हैं। नेकसिंह की बेटी प्रीति उम्र 21 वर्ष का सुबह सात बजे के करीब कमरे में शव फंदे पर लटका मिला। मृतका के मुंह पर टेप चिपका हुआ था। साड़ी से छात्रा के फांसी लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेसिं विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भागव ने मौके पर पहुंच गए। तलाशी के दौरान कमरे से कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला है। बताया गया है कि प्रीति ने इस वर्ष पीएमटी की परीक्षा दी थी और सोमवार को उसका परीक्षा परिणाम आने वाला था। अचानक सुबह प्रीति के फांसी लगाने से परिजन हैरान रह गए। दो बार वह पीएमटी असफल भी हो गई थी। मृतका के पिता दो दिन पहले ही जम्मू से घर लौटे थे। बेटी के आत्मघाती कदम उठाने से स्तब्ध थे। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह पहुंचाने के बाद मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।