ग्वालियर में घर से कॉलेज तक छात्रा करती है मनचले से सामना

क्लिनिक पर काम मांगने गई युवती के साथ अभद्रता;

Update: 2023-09-11 00:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। छात्राओं के साथ मनचलों द्वारा रास्ते में छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक छात्रा मनचले से इस कदर परेशान है कि वह उसे घर से निकलते ही पीछा करना शुरु कर देता है और महाविद्यालय तक जाता है। विवाह करने के लिए दबाव डाल रहे मनचले की पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत कर दी है।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित दीनदयाल नगर में रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा महाविद्यालय जाने के लिए घर से निकलती है तो उसके पीछे गोलू पुत्र लालदास मौर्य पीछे लग जाता है। पूरे रास्ते भर छात्रा को गोलू परेशान करते हुए छेड़छाड़ करता है मना करने पर विवाह करने का दबाव बनाने लगता है। बीते रोज भी छात्रा महाविद्यालय जा रही थी तभी उसका गोलू ने रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगा। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। मनचले से परेशान छात्रा ने परिजनों को अपने साथ हो रही घटना के बारे में बताया। परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने गोलू के खिलाफ धारा 354घ, 1, 1 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। तो वहीं पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बंरा में रहने वाली सोलह वर्षीय नाबालिग के साथ आशिक खान ने घर के पास ही गली में रास्ता रोककर छेड़छाड़ कर दी। पीडि़ता किसी तरह आरोपी के कब्जे से छूटकर घर पहुंची। दूसरी तरफ सिरोल थाना क्षेत्र स्थित अलापुर में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग के साथ अवधेश पुत्र रामनिवास बघेल निवासी उटीला ने नाबालिग के घर आकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीडि़ता को आरोपी परेशान कर रहा था। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

क्लिनिक पर काम मांगने गई युवती के साथ अभद्रता

खजांची बाबा दरगाह निवासी 21 वर्षीय युवती विज्ञापन देखने के बाद कम्पू थाना क्षेत्र स्थित मैक्स क्लिनिक थैरेपी सेंटर ललितपुर कॉलोनी शंकरचौक में काम की तलाश में गई थी। यहां पर काम करने वाले कुलदीप शर्मा ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर कुलदीप के खिलाफ धारा 354, 354क, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Tags:    

Similar News