12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र के साथ मारपीट, घेरकर लिया बदला
सप्ताह भर पहले हुई थी झड़प, FIR दर्ज;
ग्वालियर। शहर में शनिवार को दोपहर के समय 12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र से कुछ लड़कों ने अचानक मारपीट करना शुरू कर दी। छात्र के साथ उसके दो सहपाठी भी थे जो की उसके साथ मारपीट होता देख वहां से भाग निकले। छात्र के साथ मारपीट होते देख वहां खड़े लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार बता दें की ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना अंतर्गत समर्थ नगर में रहने वाले छात्र राज (17वर्ष) की करीब एक हफ्ते पहले देव गुर्जर से झड़प हो गयी थी। जब वह12वीं कक्षा की परीक्षा देकर अपने दो अन्य मित्रों के साथ वापस लौट रहा था। तभी अचानक विद्याभवन स्कूल से कुछ ही दूरी पर बाइकों से सवार होकर आये युवकों ने राज को गालियां देना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर छात्र के साथ देव गुर्जर,आशु गुर्जर,व अमन धाकड़ ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छात्र को मारना शुरू कर दिया। छात्र की मदद करने की जगह उसका वीडियो भी जनता के द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया। रविवार शाम को जब छात्र के घर वालों ने वीडियो देखा तो अपने बेटे राज के साथ उसके पिता ने महाराजपुरा थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज करायी।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।