उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने रोल प्ले से स्वस्थ रिश्ते और साइबर सुरक्षा का दिया संदेश
ग्वालियर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स ने रोलप्ले से स्वस्थ रिश्ते और साइबर सुरक्षा के बारे में एक्सपर्ट डॉ.दीप्ति गौर ने बताया।;
ग्वालियर। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मध्य प्रदेश एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के अभिकरण यूएनएफपीए मध्य प्रदेश भारतीय ग्रामीण महिला संघ इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में जीवन कौशल शिक्षा उमंग हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में गतिविधि आधारित सत्रों का संचालन हुआ। जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन उमंग हेल्थ एवं वैलनेस एम्बेसडर डॉ.दीप्ति गौड़ एवं मुकेश कुमार जाटव ने विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं सकारात्मक रिश्तो, साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मॉड्यूल पर आधारित सत्र का संचालन किया । जिसमें समूह चर्चा एवं रोल प्ले के माध्यम से विषय वस्तु को स्पष्ट किया गया।
बच्चो ने कहानी को रोल प्ले के माध्यम से किया अभिनय -
सुमित और विशाल अच्छे मित्र हैं। सुमित की नई सायकल देखकर विशाल का मन ललचाया और उसने सुमित से सायकल चलाने के लिए माँगी। नाके पर विशाल की टक्कर एक बाइक वाले से हो गई। नई सायकल का आगे का पहिया टेढ़ा हो गया और सुमित के पाँव से खून बहने लगा।
बच्चों को रोलप्ले से सिखाया रिश्ते निभाना-
बच्चों ने रोलप्ले के माध्यम से बताया की स्वस्थ रिश्ते के लिए सुमित ने विशाल से माफी मांगी और विशाल ने कहा कि तुम्हारे पांव से खून बह रहा है तो पहले तुम्हें उपचार की जरूरत है साइकिल तो ठीक हो जाएगी और उसके हाथ में पट्टी बांधी । इस प्रकार समाज में स्वस्थ और सकारात्मक संबंध एक दूसरे के प्रति समाज विकसित करके स्थापित किया जाना चाहिए । साइबर सुरक्षा के अंतर्गत बच्चों को इंटरनेट एवं अन्य डिजिटल माध्यमों का प्रयोग सुरक्षा और सावधानीपूर्वक करना चाहिए जिस से कोई हानि न पहुंचे इस पर बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किए ।
शिक्षकों द्वारा लिए गए सत्रों की प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग द्वारा मॉनिटरिंग की गई । प्रति सप्ताह मंगलवार के दिन प्रथम कालखंड में जीवन कौशल शिक्षा के सत्रों का संचालन किया जाना है । सत्र नियमित व क्रम बद्धता से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किया जाए इस हेतु सत्रों की रिपोर्टिंग शिक्षकों द्वारा एवं प्राचार्य द्वारा मानिटरिंग उमंग ऐप में किया जाना है।