सुल्तानगढ हादसा : रेस्क्यू टीम को मिले आठ शव
अचानक पानी बढ़ने से तेज बहाव में 100 फीट गहरे में बह गए थे 12 युवक
ग्वालियर। मोहना और शिवपुरी के बीच सुल्तानगढ झरने में अचानक बढ़े पानी में बहे 12 लोगों में से 8 युवकों के शव रेस्क्यू टीम ने निकाल लिए हैं। दो दिन पहले 15 अगस्त को छुट्टी होने के चलते ग्वालियर और शिवपुरी के बहुत से युवक सुल्तानगढ पिकनिक मनाने गए थे। झरने के ऊपर वाली चट्टानों पर बैठकर बहुत से युवक सेल्फी ले रहे थे। जिस समय युवक चट्टानों के बीच बैठे थे उस समय पानी बहुत कम था लेकिन तेज बारिश और बाँध से छोड़े गए पानी के बहाव तेज हो गया और लोग उसमें फंस गए। तेज बहाव में करीब 12 युवक 100 फीट गहरे पानी में बह गए। जिनमें से एक तैरकर बाहर आ गया लेकिन 11 युवक बह गए थे । जो 45 युवक पानी के बीच फंसे थे उन्हें प्रशासन ने सेना और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया था और जो बह गए थे रेस्क्यू टीम उसकी तलाशी में लगी थी। तलाशी के दौरान रेस्क्यू टीम ने अब तक 8 शव बरामद कर लिए है। जिन युवकों के शव मिले हैं वो सभी ग्वालियर के रहने वाले हैं। जिन युवकों के शव मिले है उनकी पहचान निशि कुशवाह, फैज खान, सोनू चौहान , अभिषेक कुशवाह, लोकेन्द्र कुशवाह , भूपेन्द्र सिंह, विशाल चौहान और रवि कुशवाह के रूप में हुई है। रेस्क्यू टीम अब बह गए सूरज के शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है।