चेम्बर चुनाव में सुनील सिंघल को सबसे अधिक 106 मत मिले, चेम्बर कार्यकारिणी का गठन पूर्ण

Update: 2023-04-25 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स की वर्ष 2023-26 की कार्यकारिणी समिति का गठन सोमवार को मतदान उपरांत पूर्ण हो गया। ग्वालियर नगर निगम सीमा से बाहर के चार सदस्यों के हुए मतदान में सबसे अधिक 106 मत जौरा के सुनील सिंघल को मिले। वहीं समूह 28 के लिए हरिहरशरण गर्ग निर्विरोध निर्वाचित हो गए। यह मतदान दोपहर 3 से सायं 5 बजे के बीच कराया गया जिसमें 142 कार्यकारिणी सदस्यों ने मतदान किया। मतदान निर्वाचन अधिकारी सीए अशोक विजयवर्गीय के नेतृत्व में हुआ।

उल्लेखनीय है कि र्काकारिणी समिति की बैठक 21 अप्रैल को हुई थी जिसमें समूह क्रमांक 28 और बाहरी सदस्यों के मनोनयन को लेकर सहमति नहीं बनने के कारण सोमवार को मतदान कराया गया। इसके उपरांत चेम्बर विधान की धारा-17(9)(ब) के अंतर्गत वृहत्तर ग्वालियर से बाहर के सदस्यों में से 04 कार्यकारिणी समिति सदस्यों को मनोनीत किए जाने को लेकर मतदान हुआ क्योंकि इसमें छह लोगों के नाम चुनावी मैदान में आए थे। बाहरी सदस्यों के मतदान में सुनील सिंघल सर्राफ जौरा, रूचिका अग्रवाल आगरा, सुजीत कुमार अग्रवाल डबरा एवं गिरिराज सिंघल मालनपुर को कार्यकारिणी समिति सदस्य मनोनीत किया गया।

किसे कितने मिले मत:-

नाम मत

- सुनील सिंघल 106

- रूचिका अग्रवाल 103

- सुजीत कुमार अग्रवाल 95

- गिरिराज सिंघल 89

- पुरुषोत्तम दास गुप्ता 70

- अनुराग जैन 14

नाम वापसी के बाद हरिहरशरण गर्ग निर्विरोध निर्वाचित:-

समूह क्रमांक 28 के लिए छह सदस्यों ने अपनी-अपनी दावेदारी की थी। इनमे से 5 सदस्यों द्वारा अपने नाम वापस लेने के कारण हरिहरशरण गर्ग को निर्विरोध चुना गया। इसी क्रम में समूह क्रमांक 45 से अमृत माहेश्वरी एवं समूह क्रमांक 51 से प्रतीक गुप्ता चुने गए हैं। इस मौके पर चेम्बर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल ने विजयी सदस्यों को बधाई दी है।

Tags:    

Similar News