ज्योतिरादित्य सिंधिया के विधानसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म, सामने आई महत्वपूर्ण जानकारी
शिवपुरी से लड़ सकते है चुनाव;
ग्वालियर। मप्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने चार सूचियों में 136 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जिसमें 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को टिकट दिए गए है। इस बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं होने लगी कि क्या पार्टी केंद्रीय मंत्री सिंधिया को भी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देगी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ने से मना करने की मीडिया में आई खबरों को पूर्णत: निराधार और आधारहीन बताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह से एक खबर कुछ मीडिया संस्थानों की ओर से प्रसारित की जा रही है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को भोपाल में कोर कमेटी की बैठक में स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ने से मना किया है। यह खबर पूर्णतः आधारहीन व फर्जी है।
शिवपुरी से लड़ सकते है चुनाव -
माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी या ग्वालियर विधानसभा सीट से भाजपा उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। शिवपुरी विधानसभा सीट पर वर्तमान में यशोधरा राजे सिंधिया विधायक है। वह ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ भी है, उन्होंने इस बार यहां से विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस सीट से टिकट मिल सकता है.