स्वदेशी जागरण मंच कई अभिनव प्रयास कर रहा है
14 लाख लोगों ने किया स्वदेशी अभियान का समर्थन;
ग्वालियर, न.सं.। स्वदेशी जागरण मंच 29 वर्ष से स्वदेशी स्वाभिमान एवं स्वालंबन के मूल भाव से देश भर में काम कर रहा है। कोरोना महामारी ने आर्थिक तौर पर समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। कई उद्योग धंधे बंद हो गए और कई लोग बेरोजगार हो गए। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के लिए यह बड़ी चुनौती है। स्वदेशी जागरण मंच ने इस कठिन परिस्थिति में देश भर में आर्थिक सुधार का बीड़ा उठाया है। स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी स्वाबलंबन अभियान के माध्यम से कई अभिनव प्रयास कर रहा है। यह बात पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार जी ने कही।
सतीश कुमार जी ने कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में मंच ने देश भर में डिजिटल हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें 14 लाख लोगों ने इस अभियान का समर्थन किया। मंच स्वदेशी उद्योगों और प्रमुखत: स्थानीय उत्पादों के प्रयोग और उत्पादन का समर्थन कर रहा है। मंच देश भर में विदेशी मुख्यत: चीनी वस्तुओं और कम्पनियों के बहिष्कार का अभियान चला रहा है। सतीश कुमार जी ने कहा कि स्वदेशी उत्पादनों के समर्थन से स्वदेशी उद्योगों और उद्यम को बल मिलेगा। तथा रोजगार में भी वृद्धि होगी। देश के कई उद्यमी इस कठिन समय में भी अपने उद्यमों के माध्यम से देश की आर्थिक दशा सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए अर्थ एवं रोजगार सृजक सम्मान समारोह का आयोजन हर जिले में करने का प्रयास किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में मध्य भारत प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख संजीव गोयल उपस्थित थे।