जल्द शुरू होगा ताज और गतिमान एक्सप्रेस का संचालन

Update: 2020-10-10 01:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। त्यौहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। झांसी से दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस क साथ-साथ गतिमान एक्सप्रेस का भी जल्द संचालन शुरू किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड के ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के संकेत के बाद ताज एक्सप्रेस के दीपावली से पहले पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है। इसके साथ ही प्रयागराज और बांदा मार्ग पर भी ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

झांसी से दिल्ली के लिए चलने वाली ताज एक्सप्रेस से बड़ी संख्या मेें लोग ग्वालियर से यात्रा करते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगने के बाद ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। अनलॉक में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस को चलाने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसके बाद ताज एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस के संचालन को लेकर भी रेलवे ने मंथन शुरू कर दिया है। हाल ही में रेलवे बोर्ड ने हर मंडल के अधिकारियों से ट्रेनों के संचालन को लेकर जानकारी भी मांगी है। साथ ही दीपावली से पहले ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के भी संकेत दिए हैं। ऐसे में ताज एक्सप्रेस के चलने की उम्मीद बढ़ गई है। संभावना जताई जा रही है कि प्रयागराज और बांदा के लिए भी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है। इस मार्ग पर अब तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस ही चल रही है। ट्रेनों की संख्या बढऩे के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने त्यौहार से पहले ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के संकेत दिए हैं।


Tags:    

Similar News