ग्वालियर में डॉक्टरों की टीम करेगी कैंसर के मरीजों की लाइव सर्जरी
ग्वालियर के आसपास के शहरों के 200 से 250 डॉक्टर होंगे सम्मिलित ,;
ग्वालियर। शहर में कैंसर के इलाज जे लिए कैंसर हॉस्पिटल रिसर्च इंस्टिट्यूट के द्वारा आधुनिक तकनीक से कैंसर के इलाज के लिए एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन ऑफ़ इंडिया ग्वालियर शाखा तथा ग्वालियर ओब्स्टेटिक्स एंड गायकोनोलॉजिकल सोसायटी के सहयोग से 5 नवम्बर को एक लाइव सर्जरी का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी कैंसर हॉस्पिटल रिसर्च इंस्टिट्यूट के संचालक डॉ बी आर श्रीवास्तव ने देते हुए बताया की कैंसर की बीमारी से भारत में प्रत्येक वर्ष लाखों लोग प्रभावित होते हैं। जिनमे से करीब 70% लोगो की मृत्यु हो जाती है। जिसका कारण सही समय पर इलाज न मिल पाना बताया।इसी समस्या को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जन डॉ शैलेश पूर्णतावेकर के द्वारा दूरबीन के माध्यम से इलाज कर ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए विश्व भर में प्रख्यात माना गया है। एवं इन्होने भारत के पहले गर्भाशय का प्रतायरोपण किया। जिससे एक बच्चे को भी सफलतापूर्वक जन्म दिया गया एवं हजारों मरीजों के भी इन्होने सफलतापूर्वक दूरबीन से ऑपरेशन किये।
इन बिमारियों का होगा इलाज :- डॉ बी आर श्रीवास्तव ने बताया की इस कार्यक्रम में आसपास के सभी जिलों के ख्याति प्राप्त एवं विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होकर डॉक्टरों की जानकारी में बढ़ोत्तरी करेंगे। जिससे उसका लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने में संभव मदद हो सके। एवं इसमें मेडिकल छात्र भी शामिल होकर आधुनिकतम इलाज की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।इस लाइव सर्जरी के अंतर्गत अमाशय का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, पैंक्रियाज कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर इत्यादि तरीके के 8 से 10 प्रकार के रोगों में से कुछ रोगों को चिन्हित कर सर्जनों के द्वारा मरीजों की निशुल्क लाइव सर्जरी की जाएगी। जिसमे सभी प्रकार की जो सुविधाएं हैं वो सभी निशुल्क रहेंगी। अभी तक कुल 250 मरीजों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जिनमे से कुछ मरीजों को चिन्हित क्र उनकी सर्जरी की जाएगी। ये सर्जरी पहले भी लगातार 20 साल तक कराई जा चुकी है। पर कोविड़ के चलते इसे रोकना पड़ा। पर अब फिर से इसकी शुरुआत इस वर्ष हो चुकी है।
ये होंगे शामिल :-
इस कार्यक्रम में डॉ बी आर श्रीवास्तव ,डॉ गुंजन श्रीवास्तव ,डॉ व्ही जलज ,डॉ रजनी अग्रवाल ,जीआरएमसी के डॉ प्रशांत श्रीवास्तव इत्यदि लोग उपस्थित रहेंगे एवं इसके अलावा अन्य शहरों से भी करीब 250 से 300 डॉ उपस्थित होंगे