ग्वालियर, न.सं.। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सिलसिले में 13 दिसम्बर को संभाग आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में अहम बैठक रखी गई है। इस दिन यह बैठक प्रात: 11 बजे संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में होगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा व जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।