पूर्व सांसद के बेटे के घर चोरी करने वाले चोर बेसुराग

थाना और अपराध शाखा चोरों की तलाश में जुटी;

Update: 2020-11-18 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। पूर्व सांसद के बेटे के घर लाखों रूपए चोरी करने वाले आरोपियों का एक दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने संदेहियों को उठाकर पूछताछ की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित माधव नगर में रहने वाले धर्मवीर सिंह गुर्जर के यहां दो दिन पहले चोरों ने अलमारी का लॉकर खोलकर पन्द्रह लाख रूपए चोरी कर लिए थे। पुलिस ने बड़़ी चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। अपराध शाखा भी चोरों की तलाश कर रही है। झांसी रोड थाना प्रभारी पंकज त्यागी का कहना है कि क्षेत्र के संदेही युवकों सेे पूछताछ की है लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली है।


Tags:    

Similar News