इस बार शहरवासी धर्मिक स्थलों में मनाएंगे नया साल
मथुरा, हरिद्वार, जम्मू की ट्रेनों में अभी से रेल टिकटों की बुकिंग शुरू;
ग्वालियर,न.सं.। हाल के कुछ वर्षों में पर्यटन का ट्रेंड बदला है। अब लोग धार्मिक पर्यटन को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। इस बार शहरवासी मथुरा, आगरा व हरिद्वार में नया साल मनाएंगे। इसके लिए अभी से रेल टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। दिसंबर के अंतिम व जनवरी के पहले सप्ताह में तेजी से सीटें फुल हो रही हैं। ग्वालियर होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनें कोहरे की वजह से पहले ही निरस्त कर दी गई हैं। ऐसे में अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है। कंफर्म टिकट मिल पाना मुश्किल हो रहा है।
ग्वालियर से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में यात्रियों को वेटिंग का टिकट मिल रहा है। ठीक यही हाल जम्मू जाने वाली झेलम एक्सप्रेस व मालवा एक्सपे्रस का है। इन दोनों ट्रेनों में यत्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। दरअसल, नए साल में काफी संख्या में लोग छुट्टियां बिताने आगरा, मथुरा जाते हैं। हिल स्टेशन की बात करें तो लोगों की पसंद हरिद्वार, ऋषिकेश और नैनीताल रहता है। आगरा, मथुरा रूट पर ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण लोग हरिद्वार, ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं।
17 तक दतिया तक तैयार हो जाएगी तीसरी लाइन
दतिया तक तीसरी लाइन का काम 17 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। इस नई तीसरी लाइन पर मालगाडिय़ां गुजारी जाएंगी। इससे अप व डाउन ट्रैक पर सवारी गाडिय़ों का आवागमन सुगम होगा। मंडल रेल प्रशासन द्वारा झांसी रेल मंडल में तीसरी लाइन बिछाई जा रही है। इसके तहत झांसी से दतिया तक तीसरा रेल ट्रैक बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। इस लाइन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू करने के लिए झांसी रेल यार्ड में इंटरलॉकिंग का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है। इस नए रेल ट्रैक का इस्तेमाल खासतौर पर मालगाडिय़ों के आवागमन के लिए किया जाएगा। जबकि, पुरानी दो लाइनों पर सवारी गाडिय़ों का आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा।