ग्वालियर में छात्राओं से लूटपाट करने वाले दबोचे, ऑटो में सवार होकर आए थे लुटेरे
ग्वालियर। पड़ाव व इन्दरगंज थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ अंदाज में दो छात्राओं के साथ लूटपाट की घटनाओं का पुलिस ने चौबीस घंटे में पर्दाफाश कर लुटेरों को दबोच लिया। लुटेरे ऑटो में सवार होकर आए थे और दो छात्राओं को अपना शिकार बनाने के फरार हो गए थे। पुलिस ने लुटेरों से लूट का माल बरामद कर लिया है। पुलिस लुटेरों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि छात्रा ईशिका निवजा और कृष्णा रावत से ऑटो सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिए थे। दो छात्राओं के साथ हुई घटनाओं के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन चार के पास संदेही देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर संदेहियों ने दौड़ लगा दी। पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान राकेश निवासी डोंगरपुर तलैया बहोड़ापुर और प्रमोद निवासी शिंदे की छावनी के रुप में हुई। थाने ले जाकर जब पुलिस ने राकेश व प्रमोद से पूछताछ की तो वह पहले गुमराह करने लगे लेकिन बाद में वह टूट गए और उन्होंने शाम के समय दोनों छात्राओं से मोबाइल लूट करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से एक लूटा गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद कर ली है।
यह थी घटनाएं
शिवपुरी नरवर ग्राम बैगमा की रहने वाली कृष्णा रावत एसएससी का पेपर देने के बाद अपने किराए के मकान पर लौट रही थी तभी उससे पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित एलआईसी तिराहे के पास मोबाइल लूट लिया था। ऑटो सवार कृष्णा से मोबाइल लूटने के बाद इन्दरगंज थाना क्षेत्र दीनदयाल मॉल मिडवे होटल के पास पहुंचे ही थी तभी उनकी नजर एक अन्य छात्रा ईशिका निवजा निवासी खच्चाराम की गली लोहामंडी पर पड़ी। दोनों लुुटेरों ने ईशिका के हाथ में झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पड़ाव व इन्दरगंज थाना पुलिस ने रात को ही अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।