आयशर से कुचलकर तीन मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर, चालक फरार

Update: 2023-04-14 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। दो जून की रोटी कमाने घर से निकले मजदूरों का रास्ते में मौत से सामना हो गया। अंधाधुंध गति से दौड़ रहे आयशर चालक ने मजदूरों को रौंद दिया। तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस सडक़ दुर्घटना की जांच कर रही है।

भितरवार के ग्राम खिरिया का रहने वाला सुरेश पुत्र हरमुखा जाटव 42 वर्ष अपने साथी भवानी पुत्र काशीराम जाटव 45 वर्ष हाल पुरानी छावनी हर रोज की तरह घर से मजदूरी करने घर से निकले थे। दोनों मजदूर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 07 एनएफ 4835 से मजदूरी करने जा रहे थे कि अभी वह बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित सुदर्शन कोल्ड स्टोर एबी रोड के पास पहुंचे ही थे तभी उनको साथी मुरारी पुत्र राजाराम जाटव निवासी पुरानी छावनी व इस्माइल खान मिल गए। चारों मजदूर खड़े होकर बातचीत करने लगे। तभी यातायात नगर की ओर से आयशर क्र्रमांक एमपी 07 जीए 3234 का चालक तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए लाया और मजदूरों को रौंदता हुआ निकल गया। बताया गया है कि सुरेश जाटव, भवानी जाटव और मुरारी जाटव के शरीर के ऊपर से आयशर के निकलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस्माइल खान गंभीर रुप से घायल हो गया। सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को विच्छेदन गृह भेजा। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

मजदूरी के लिए छोड़ा था घर

सुरेश और भवानी अपने गांवों से पेट पालने के लिए शहर में आए थे। दोनों ही किराए का कमरा लेकर पुरानी छावनी में रह रहे थे। जबकि मुरारी जाटव भी अपनी दो बेटी और एक बेटे का पालन पोषण मजदूरी कर रहा था। लेकिन लापरवाही के कारण तीनों मजदूरों की जान चली गई।

चालक की गलती से गई जानें

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि आयशर का चालक गाड़ी को तेज चला रहा था। चालक ने मजदूरों को सामने से टक्कर मारने के रोका नहीं और कुचलने के बाद गाड़ी छोडक़र चालक मौके से फरार हो गया।

इनका कहना है

तीन मजदूरों को आयशर चालक ने कुचल दिया है। आरोपी फरार हो गया है।

संतोष सिंह यादव

बहोड़ापुर थाना प्रभारी 

Tags:    

Similar News