आर वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर तीन प्रतिशत की बचत

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया निरीक्षण, यात्रियों को बताया डिजिटलीकरण के बारे में

Update: 2024-03-04 00:15 GMT

ग्वालियर।  रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और डिजिटलीकरण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखा गया है। आर-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक कराने वाले को अब तीन प्रतिशत की बचत होगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों को डिजिटलीकरण के बारे में बताया।

उन्होंनेे ने बताया कि एटीवीएम (आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) में आर-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुकिंग करना आसान है। यात्री आर-वॉलेट से भुगतान मोड का चयन करें। इसके बाद एटीवीएम एप्लिकेशन यात्री को आर-वॉलेट खाते के साथ यूटीएस ऑन मोबाइल एप में पंजीकृत मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। सत्यापन के लिए संबंधित मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी के सत्यापन के बाद यात्री के आर-वॉलेट खाते से धनराशि का भुगतान हो जाएगा और टिकट प्रिंट हो जाएगा। इसके अलावा टिकट कैंसिल करने की सुविधा है। टिकट कैंसिल करते ही आर-वॉलेट से धनराशि वापस आ जाएगा। श्री त्रिपाठी ने यू टी एस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया गया कि इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर वह स्टेशन से 20 किलोमीटर के दायरे में आसानी से अनारक्षित यात्रा एवं प्लेटफार्म टिकट ले सकते है जो कि पेपर लेस ऑप्शन में भी उपल्ब्ध होती है। इसके साथ ही उक्त एप्लीकेशन के वॉलेट के माध्यम से रिचार्ज पर 3 प्रतिशत बोनस मिलता है।

इस दौरान लगभग 100 लोगों को यूटीएस एप्लिकेशन उनके मोबाइल में इंस्टॉल करके उसे उपयोग करना बताया गया। इस दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी, स्टेशन निदेशक लाला राम सोलंकी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वाय के मीना, राघवेन्द्र कुशवाहा, विनीत भल्ला, मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुडेले, वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।  

Tags:    

Similar News