रेल यात्रा : दलालों से टिकट कराने से पहले सोच लें, कहीं जेल की हवा न खाना पड़े

कंफर्म टिकट के लिए किसी अनाधिकृत टिकट दलाल के चक्कर में न पड़ें;

Update: 2022-05-17 11:21 GMT

File Photo

ग्वालियर/वेब डेस्क। अगर आप अभी अपने परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बना रहे है, तो बेहतर होगा कि कंफर्म टिकट के लिए किसी अनाधिकृत टिकट दलाल के चक्कर में न पड़ें। क्योंकि ऐसे दलाल से खरीदी गई टिकट आपको यात्रा के दौरान जेल की हवा भी खिला सकती है। इसके लिए रेलवे द्वारा यात्रियों को लगातार जागरुक भी किया जा रहा है। इसलिए अच्छा यही होगा कि किसी टिकट दलाल के बजाय आप अधिकृत दलाल या फिर खुद अपनी आईडी से टिकट खरीदें। बताया जा रहा है कि टिकट दलाल अक्सर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दो से तीन माह पहले हजारों, लाखों रुपए की काउंटर आरक्षण टिकट को डंप कर लेते हैं। जोकि वह शार्टकट नाम पर बनवाते हैं। उदाहरण के तौर पर एस कुमार, पीके सिंह, आर सिंह आदि, जिन्हें वह ग्रीष्मकालीन अवकाश पर मनचाहे दामों में यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर थमा देते हैं। यात्री भी ऐसी किल्लत के समय पर कंफर्म टिकट मिल जाने की वजह से अधिक ध्यान नहीं देते हैं।

इस बात का यात्री रखें ध्यान

- दलालों से टिकट न खरीदें

- अवकाश में यात्रा करने के लिए दो से तीन माह पहले आरक्षण करा लें।

- आपातकाल के दौरान तत्काल व करंट टिकट का विकल्प ले सकते हैं।

- काउंटर टिकट लेने से पहले टिकट में अपना पूरा नाम चेक कर लें।

- ट्रेन में यात्रा के दौरान एक आईडी अवश्य अपने पास रखें।

यह ट्रेन चल रही फुल

मंगला एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, पंजाब मेल, केरला एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, तमिलनाडु सहित अन्य नियमित ट्रेने फुल चल रही है। 

Tags:    

Similar News