ग्वालियर, न.सं.। महंगाई की सुर्खी कम होकर अब रसोई की सुर्खी कुछ बढ़ गई है। मतलब यह कि जो टमाटर अभी तक 160 से 180 रुपए किलो बिक रहा था वह अब 80 रुपए किलो पर आ गया है। मण्डियों में यही टमाटर 60 से 70 रुपए किलो बिक रहा है। शहरवासी भी अब पावर की जगह आधा किलो टमाटर ले रहे हैं। वहीं अदरक के भाव अभी चढ़े हुए हैं, बाजार में अदरक 200 से 240 रुपए किलो पर बिक रहा है।
थोक सब्जी व्यापारी बनवारी राजपूत ने बताया कि महाराष्ट्र से टमाटर की आवक शुरू हो गई है। पहले मण्डी में टमाटर की एक गाड़ी आती थी, अब प्रतिदिन 3 गाडिय़ां आ रही हैं। आने वाले समय में टमाटर का भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो हो जाएगा। सब्जी व्यापारी प्रेम सिंह कुशवाह ने बताया कि इस समय महाराष्ट्र और कर्नाटक दोनों स्थानों से टमाटर आ रहे हैं इसलिए इसके भाव कम हुए हैं। साथ ही टमाटर के भाव अधिक होने से अधिकतर लोगों ने इससे दूरी बना ली थी लेकिन अब दाम कम होने के कारण इसके खरीदार बढऩे लगे हैं।
थाली में दिखने लगा है टमाटर:-
टमाटर के दाम कम होने से अब यह घर की थाली और सलाद में दिखने में लगा है। सब्जियों की करी बनाने में भी इसका उपयोग किया जा रहा है। टमाटर के दाम कम होने से गृहणियों के चेहरे पर खुशी आ गई है।
सब्जियों के भाव रुपए प्रति किलो में:-
सब्जी भाव
आलू 25-30
धनियां 80-100
मिर्च 80
अदरक 200-240
लोकी 30-40
कद्दू 30-40
तोरई 30
भिण्डी 40
गोभी 80-100
पत्ता गोभी 30-40
ककोरे 80-100
प्याज 25-30