स्वीप के तहत विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की ली शपथ

भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये चलाए जा रहे स्वीप के तहत कार्यक्रम।;

Update: 2023-08-12 13:56 GMT

ग्वालियर। कहीं पर मतदान करने की शपथ तो कहीं पर मानव श्रृंखला। कहीं पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन इत्यादि के लिये निर्धारित फॉर्म का वितरण तो कहीं पर सामूहिक रूप से संकल्प पत्र भरने का काम। भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये चलाए जा रहे स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत ग्वालियर जिले में यह गतिविधियाँ आयोजित हो रही हैं।

स्वीप के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पहल पर लगभग 30 व्यक्तियों ने बीते रोज आगामी विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये संकल्प पत्र भरे। इसी तरह उद्योग विभाग ने तक्षशिला औद्योगिक इकाई में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन इत्यादि के लिये फॉर्म-6, 7 व 8 भरने और मताधिकार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी कड़ी में सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय परिसर में जागरूक मतदाता बनने की शपथ सामूहिक रूप से ली गई।

इसी तरह कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत चपरौली गुठीना, गुढ़ारा, सिरसौद आदि स्थानों पर लोकतंत्र की मजबूती के लिये मानव श्रृंखलाएँ बनवाई गईं। साथ ही मतदान करने की शपथ भी इस अवसर पर दिलाई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले भर के आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित दीवार लेखन इत्यादि का काम शुरू किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा जिला सहकारी बैंक ग्वालियर, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था घाटीगाँव व अन्य संस्थाओं में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये बैनर व फ्लैक्स लगवाए गए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए  भितरवार जनपद पंचायत के बाहर बड़ी मानव श्रृंखला बनाकर सामूहिक रूप से शपथ ली गई।

Tags:    

Similar News