संगीत यूनिवर्सिटी और कृषि यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर में हुई शामिल
संगीत और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन के अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर शनिवार को हुई शामिल;
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का 16वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन के अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर शनिवार को हुई शामिल। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता कुलपति कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला ने की । विशेष अतिथि के रूप में पूर्व उप पुलिस महानिदेशक नईदिल्ली एवं पूर्व कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय उदयपुर प्रो. एन एस राठौर शामिल रहे । राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर 19 व 20 अगस्त को ग्वालियर प्रवास पर-
ग्वालियर। पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर 19 व 20 अगस्त को ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगीं। ग्वालियर प्रवास के दौरान मंत्री ठाकुर विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगीं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर 19 अगस्त को राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शामिल रहीं । पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 20 अगस्त को ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात रात्रि 12.28 बजे भोपाल के प्रस्थान करेंगीं।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह 19 अगस्त को विकास कार्यों का,भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे-
ग्वालियर। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह 19 अगस्त को ग्वालियर जिले में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे आईआईटीटीएम कैम्पस ग्वालियर में बेसली नदी पुनर्जीवन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय जल सम्मेलन बेसली विमर्श कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री कुशवाह दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत ओडपुरा में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे एवं दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत सिगौरा पहुँचकर विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।