कल गोला का मंदिर क्षेत्र में जाने से पहले चेक कर लें रूट, ट्रैफिक में फंसकर हो सकते है परेशान

ग्वालियर में कल अंबेडकर महाकुंभ का होगा आयोजन

Update: 2023-04-15 11:52 GMT

ग्वालियर।  संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ग्वालियर में 16 अप्रैल को मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले सम्मलेन "अंबेडकर महाकुंभ" की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। इसमें  करीब एक लाख लोगों के आने का अनुमान है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता एवं मंत्री शामिल होंगे। गोला का मंदिर क्षेत्र में वीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक का दबाव रहेगा। प्रशासन ने इट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए नाय रूट तैयार किया है। कल रविवार को गोला का मंदिर क्षेत्र में में जाने से पहले आप भी इस रूट मैप को देखकर घर से निकलें।  

अधिकारीयों ने बताया कि ग्वालियर आने वाले लोगों के आवागमन के लिए लगभग ढाई हजार बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। ग्वालियर व चंबल संभाग के सभी जिलों से आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस की ओर से ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं कि सभी वाहन कार्यक्रम स्थल के पास ही रहें, और सम्मेलन के लिए आये नागरिक सहजता से कार्यक्रम में भाग ले सकें।

पार्किंग स्थलों का भ्रमण कर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने निर्धारित की गयी व्यवस्था के अनुसार जिलेवार निर्धारित पार्किंग में वाहनों को पार्क कराने के निर्देश भी दिए हैं। रूट तय करने के साथ-साथ ग्वालियर – चंबल संभाग के सभी जिलों से आने वाले वाहनों में जिले की पहचान के लिए  अलग-अलग रंग के बैनर पोस्टर भी लगे रहेंगे, जिससे वाहनों को अपने पार्किंग स्थल पर पहुँचने में कोई समस्या न हो। इसके तहत मुरैना जिले के लिये पीला, भिण्ड के लिये हरा, शिवपुरी के लिये सफेद, दतिया के लिये भगवा, अशोकनगर के लिये लाल, गुना के लिये गुलाबी, श्योपुर जिले के लिये नीला और ग्वालियर जिले के वाहनों के लिये आसमानी रंग निर्धारित किया गया है।

बात करें पार्किंग व्यवस्था की तो, शिवपुरी, गुना, श्योपुर व अशोकनगर जिले से आने वाले सभी वाहनों के लिये भाऊ साहब पोतनीस मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। भिण्ड व दतिया जिले तथा मुरार क्षेत्र से आने वाले वाहन सूर्य मंदिर के समीप स्थित मैदान पर पार्क किए जायेंगे। इसी प्रकार मुरैना जिले और ग्वालियर जिले के घाटीगाँव, डबरा व भितरवार विकासखंड एवं ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र से आने वाले वाहन मेला मैदान की पार्किंग में खड़े किए जा सकेंगे।

अशोकनगर, गुना व श्योपुर जिले एवं ग्वालियर जिले के घाटीगाँव क्षेत्र से अम्बेडकर महाकुंभ में नागरिकों को लेकर आ रहे वाहन नयागाँव तिराहा – सिकरौदा तिराहा – नैनागिरि चौराहा – अलापुर तिराहा – कलेक्ट्रेट – अलकापुरी तिराहा – गोविन्दपुरी तिराहा - आकाशवाणी तिराहा – सूर्य नमस्कार तिराहा – दुल्लपुर तिराहा – इन्द्रमणि नगर गेट – कंषाना कोठी से होते हुए पार्किंग स्थल भाऊ साहब पोतनीस मैदान पहुँचेंगे।

शिवपुरी जिले से अम्बेडकर महाकुंभ में नागरिकों को लेकर आ रहे वाहन नयागाँव तिराहा – सिकरौदा तिराहा – नैनागिरि चौराहा – अलापुर तिराहा – कलेक्ट्रेट – अलकापुरी तिराहा – राजमाता तिराहा – पुलिस अधीक्षक कार्यालय – तानसेन तिराहा – आकाशवाणी तिराहा – सूर्य नमस्कार तिराहा – दुल्लपुर तिराहा – इन्द्रमणि नगर गेट – कंषाना कोठी से  होते हुए पार्किंग स्थल भाऊ साहब पोतनीस मैदान पहुँचेंगे।

दतिया जिले से आने वाले वाहन जौरासी घाटी – सिकरौदा तिराहा – नैनागिरि तिराहा – मोहनपुर टोल – बड़ागांव पुल – मोहनपुर गांव तिराहा होते हुए सूर्य मंदिर मैदान पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे ।

मुरैना जिले से आने वाले वाहन निरावली – अटल द्वार – जलालपुर चौराहा – मल्लगढ़ा – यादव धर्मकाटा – सिमको तिराहा – गोला का मंदिर चौराहा – सनसिटी कट – पशु मेला गेट होते हुए मेला मैदान की पार्किंग स्थल पर [पहुँच सकेंगे ।

भिण्ड जिले से आने वाले सभी वाहन बरेठा पुल – बेहटा चौकी – बड़ागांव पुल – मोहनपुर गांव तिराहा – आर्मी एरिया – 6 नं. चौराहा – ब्रिगेडियर तिराहा – होते हुए सूर्य मंदिर पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे ।

डबरा व भितरवार क्षेत्र से आने वाले वाहन जौरासी घाटी – सिकरौदा तिराहा – नैनागिरि तिराहा – अलापुर तिराहा – कलेक्ट्रेट – अलकापुरी तिराहा – गोविन्दपुरी तिराहा - आकाशवाणी तिराहा – सूर्य नमस्कार तिराहा – दुल्लपुर तिराहा – इन्द्रमणि नगर गेट – कंषाना कोठी होते हुए पार्किंग स्थल भाऊ साहब पोतनीस मैदान पहुँचेंगे।

मुरार क्षेत्र से आने वाले वाहन सात नं. चौराहा – काल्पी ब्रिज – ब्रिगेडियर तिराहा – बिरला हॉस्पिटल तिराहा से होते हुए सूर्य मंदिर मैदान पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे  ।कृषि महाविद्यालय परिसर, एलएनआईपीई, एमआईटीएस व मंगाराम फैक्ट्री के सामने वाले मैदान में रिजर्व पार्किंग बनायीं गयी है।

Tags:    

Similar News