ग्वालियर में ट्रेनों की चाल सुुधरी, दिल्ली की राह हुई आसान

Update: 2024-02-11 00:00 GMT

ग्वालियर।  मथुरा रेलवे स्टेशन के यार्ड में रीमॉडलिंग का काम पूरा कर लिया गया है। काम के चलते लगातार लेट हो रहीं दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों की चाल अब सुधर गई है। 12 घंटे में दिल्ली पहुंच रही ट्रेनें अब सही समय पर चल रही हैं। साथ ही निरस्त की गईं ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। इससे यात्री राहत में हैं।

मथुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के काम के चलते रेल प्रशासन की ओर से 31 जनवरी से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। यहां तक कि भोपाल से चलकर ग्वालियर होती हुई दिल्ली की ओर जाने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस तक रद्द कर दी गईं थीं। इसके अलावा हमसफर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, हीरोकुड एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस और एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई थी।

वहीं जो ट्रेनें चलाई जा रहीं थीं, उन्हें भी बदले हुए मार्गों से गुजारा जा रहा था। स्थिति यह थी कि ट्रेनें ग्वालियर से दिल्ली की दूरी 12 घंटे से अधिक समय में पूरी कर रहीं थीं। इससे यात्रियों का हाल बेहाल था। रेल प्रशासन की ओर से अब मथुरा में काम पूरा कर लिया गया है। इसके चलते निरस्त ट्रेनों का संचालन एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। इससे यात्री राहत में हैं।

अयोध्या के लिए झांसी आस्था स्पेशल

रामभक्तों को लेकर अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन ग्वालियर की जगह झांसी से रवाना हो रही है। अभी ग्वालियर से किसी भी आस्था स्पेशल ट्रेन का संंचालन नहीं किया जा रहा है। शनिवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी रेलवे स्टेशन से रात 11 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन में 1400 यात्री अयोध्या के लिए रवाना हुए।

री-स्टोर हुई सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

पश्चिम मध्य रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते रेल प्रशासन की ओर से कुछ ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया था। लेकिन, अब निरस्त की गईं ट्रेनों को री-स्टोर कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 व 18 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से संचालित की जाएगी। इसी प्रकार 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस भी 12 व 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलाई जाएगी।

Tags:    

Similar News