ट्रेनों को लग गई ठंड, भोपाल एक्सप्रेस 17 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस 7 घंटे बाद पहुंची ग्वालियर

Update: 2024-01-26 01:00 GMT

ग्वालियर। जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है, वैसे-वैसे ट्रेनों के परिचालन में भी विलंब हो रहा है। लंबी दूरी से आने वाली गाडिय़ां कोहरे और ठंड की चपेट में आ गई है। इस कारण यात्री ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर ठिठुर रहे हैं।

गुरुवार को रेलवे ने कोहरे को देखते हुए भोपाल एक्सप्रेस को तीन घंटे के लिए रीशेड्यूल किय गया है। जबकि गुरुवार की रात को आने वाली भोपाल एक्सप्रेस 17 घंटे 54 मिनट की देरी से शाम 6 बजकर 26 मिनट पर ग्वालियर आई। दिल्ली से आने वाली दर्जनभर ट्रेनें आठ से 10 घंटे तक की देरी से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन की स्थिति की स्पष्ट जानकारी न होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घने कोहरे के प्रकोप ने एक तरफ जहां आम जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त कर रख दिया है, वहीं इसका प्रतिकूल प्रभाव ट्रेन की रफ्तार पर भी पडऩे लगा है। ट्रेनों का घंटों विलंब से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

नई दिल्ली से आने वाली पंजाब मेल 8 घंटे 27 मिनट, आगरा-झांसी एक्सप्रेस 2 घंटे 1 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 2 मिनट, अमृतसर इंदौर 3 घंटे 45 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 3 घंटे 11 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटे 44 मिनट, राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 22 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 2 घंटे 6 मिनट, जीटी एक्सप्रेस 1 घंटे 7 मिनट, केरला एक्सप्रेस 2 घंटे 31 मिनट, श्रीधाम एक्सप्रेस 7 घंटे 55 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे 8 मिनट की देरी ग्वालियर आई। वहीं झांसी से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 36 मिनट, चंबल एक्सप्रेस 4 घंटे 34 मिनट, पंजाब मेल 7 घंटे 47 मिनट व वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 48 मिनट की देरी से ग्वालियर आई।



Tags:    

Similar News