ग्वालियर,न.सं.। सर्दी का मौसम आ गया है और जैसे-जैसे पहाड़ों में बर्फबारी बढ़ेगी, मैदानों में ठंड बढऩे लगेगी और इसी के साथ कोहरा भी लोगों को परेशान करने लगेगा। ऐसे में सबसे ज्यादा जो प्रभावित होते हैं वो है ट्रेन, विमान और सड़क यातायात। हालांकि रेलवे ने कोहरे की वजह से ट्रेनों के लेट होने के मामले में पहले ही फैसला किया था। इसके बाद अगर आपकी भी ट्रेन कोहरे की वजह से लेट हो गई है तो आपकी इसकी सूचना एसएमएस से मिल जाएगी। इसकी पुष्टि खुद रेलवे ने की है। यहां बता दें कि इन दिनों कोहरे का असर भले ही अभी दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन रेलवे ने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। मंडल अधिकारियों ने कोहरे में लेट होने वाली ट्रेनों की सूचना यात्रियों को समय-समय पर एसएमएस के जरिये देने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार रेलवे का रिकॉर्ड कहता है कि देश में कोहरे का असर 15 दिसंबर के बाद शुरू होता है। कोहरे को देखते हुए रेलवे को कई ट्रेनों का निरस्त भी करना पड़ता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे द्वारा गिनी-चुनी ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है।
फॉग सेफ्टी डिवाइस मिलेंगी चालकों को
रेलवे ने कोहरे के दौरान क्या व्यवस्था की है, इसकी जानकारी रेलवे ने दी है। सुरक्षित ट्रेनों का संचालन करने के लिए फॉग सेफ्टी डिवाइस जैसे आधुनिक सिस्टम प्रमुख स्टेशनों व ट्रेनों के इंजन पर तैनात चालकों को दिए जाएंगे। यह सिस्टम चालक को सिग्नल, स्टेशन, रेल फाटक की जानकारी देगा। साथ ही ट्रेन कहां चल रही है, इसकी सही सूचना रेलवे अधिकारियों व कर्मियों को मिलेगी।
इनका कहना है
यह सुविधा यात्रियों के लिए लागू है। कोहरे के दौरान अगर ट्रेनें लेट होंगी तो इसकी सूचना यात्रियों को एसएमएस के जरिए दी जाएगी।
-मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, झांसी रेलवे मंडल