ग्वालियर, न.सं.। रेलवे नियमित ट्रेनों की सेवा कब से शुरू करेगा इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है। बीते रोज कहा जा रहा था कि रेलवे ने नियमित मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन 30 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी हैं पर बाद में रेलवे ने साफ किया कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।
इससे पहले नियमित ट्रेनों को 12 अगस्त तक रद्द किया गया था। इस दौरान यात्रा के लिए बुक किए गए टिकटों पर 100 प्रतिशत रिफंड देने का फैसला किया गया था। सूत्रों की मानें तो 12 अगस्त के बाद रेलवे सिर्फ कुछ चुनिंदा ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर सकता है। वहीं झांसी मंडल ने जिन ट्रेनों के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा था, उनमें से कुछ ट्रेनों को चलाया जा सकता है। मंडल के अधिकारी 12 अगस्त की तिथि का इंतजार कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो रेलवे कुछ ट्रेनों की सूची जारी कर सकता है।