आगरा से ललितपुर के बीच 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
मंडल रेल प्रबंधक ने झांसी से धौलपुर तक किया विंडो निरीक्षण;
ग्वालियर, न.सं.। आगरा से ललितपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। दो माह के अंदर स्पेशल ट्रेनें भी 130 किमी की रफ्तार से दौड़ती नजर आएंगी। गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने इस बात के संकेत दिए हैं।
श्री माथुर ने स्पेशल ट्रेन से झांसी से धौलपुर तक विंडों निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रायरू, बानमौर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों से चर्चा की। ग्वालियर पहुंचने पर श्री माथुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आगरा से झांसी के बीच शताब्दी व गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा है। जबकि दिल्ली से आगरा के बीच यही ट्रेन 150 से 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती हैं। रेलवे इन दोनों ट्रेनों की गति बढ़ाने के साथ अन्य सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों की गति बढ़ाने जा रहा है। सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनें दो माह के अंदर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ती नजर आएंगी। वर्तमान में यह ट्रेनें 110 किमी की रफ्तार से चल रही हैं। गति बढऩे से यात्रियों के समय में बचत भी होगी। श्री माथुर ने बताया कि रायरू मालगोदाम में व्यापारियों की कुछ समस्या थी, जिनका समाधान कर दिया गया है। रायरू मालगोदाम में बारिश के दौरान व्यापारियों का सामना खराब हो रहा था, जिसके चलते व्यापारियों ने श्री माथुर से चर्चा की थी। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, स्टेशन प्रबंधक पीपी चौबे, आरपीएफ निरीक्षक आनंद स्वरूप पांडे उपस्थित थे।
बिरलानगर से बानमौर तक बिछने लगी पटरियां
तीसरी लाइन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि एक वर्ष के अंदर तीसरी लाइन के लिए 50 किमी का रेल मार्ग तैयार किया जाएगा। बिरलानगर से बानमौर के बीच पटरियों को बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। लॉकडाउन के बाद तीसरी लाइन के कार्य में गति लाई जाएगी।
नवम्बर 2019 में भी हो चुका है ट्रायल
आगरा से झांसी ट्रैक पर रेलवे ने ट्रेनों की बढ़ाने के लिए आरडीएसओ ने नवम्बर माह में ट्रायल किया था। उस दौरान आगरा-धौलपुर के बीच कुछ जगह इंजन ने जहां 160 से 170 तक की गति पकड़ी। वहीं धौलपुर से मुरैना के बीच ट्रैक घुमावदार होने से 140 किमी प्रति घंटा की गति से ट्रेन चली थी। पहली ट्रायल के बाद अब तीसरा ट्रायल हुआ है।
रायरू मालगोदाम में बनेगी आरपीएफ पोस्ट
रायरू मालगोदाम में जल्द ही आरपीएफ पोस्ट बनाई जाएगी। साथ ही जब तक पोस्ट नहीं बनाई जा रही है तब तक रायरू में जवानों की तैनाती के निर्देश मंडल रेल प्रबंधक ने आरपीएफ निरीक्षक को दिए हैं।