ग्वालियर-जौरा अलापुर तक दौड़ी मेमू ट्रेन, विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरीझंडी

Update: 2024-03-17 01:00 GMT

ग्वालियर\। आचार संहित लगने से पहले शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर से जौरा-अलापुर के बीच मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर एक विशेष ट्रेन दे दी है जो नैरोगेज के बंद होने के बाद मुख्य शहरों से कट गए थे। श्री तोमर ने ग्वालियर से जौरा तक मेमू ट्रेन में अपने समर्थकों के साथ सफर भी किया। ट्रेन सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर जौरा के लिए रवाना होकर दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर जौरा पहुंची।

इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल उपस्थित रहे ।

बता दे कि वर्तमान में सुमावली तक ट्रेन दिनभर में तीन फेरे लगा रही थी। पिछले दिनों रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने भी ट्रैक का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया था। रेलवे ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही कैलारस तक मेमू ट्रेन के संचालन का प्लान तैयार किया था, लेकिन अभी सिर्फ जौरा तक भी ट्रेन को चलाने की अनुमति दी गई है।

ट्रेन अब दिन में तीन फेरे जौरा तक के लगाएगी। ट्रेन सुबह 6 बजे जौरा के लिए रवाना होगी। वापसी में 8:50 बजे जौरा से ग्वालियर के लिए रवाना होगी। ट्रेन ग्वालियर से सुबह 11:15 जौरा के लिए रवाना होगी। वापसी में जौरा से दोपहर 1:50 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होगी। ग्वालियर से जौरा के लिए शाम 4:25 बजे जौरा के लिए रवाना होगी। वापसी में 7:20 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होगी।

Tags:    

Similar News