दीपावली पर ट्रेनों में वेटिंग 150 पार, आप भी कर रहे हैं घर आने की तैयारी तो होगी मुश्किल
कई ट्रेनों में तो दीपावली के चार दिन से पहले से लेकर चार दिन बाद तक यानी आठ दिनों तक नो रूम है।
ग्वालियर। दीपावली पर अगर आप भी घर आने की तैयारी कर रहे हैं तो अभी से ट्रेन बुक करवाने की मशक्कत करनी पड़ेगी। क्योंकि ट्रेनों में अभी से वेटिंग 150 पार कर गई है। दिल्ली-मुंबई रूट की सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हो गई है। दीपावली 12 नवंबर को है। अभी एक महीने से अधिक दिन का समय है। लोगो ने घर वापसी की तैयारी शुरू कर दी है लेकिन दिल्ली-मुंबई रूट की सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हो गई है। स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची भी 150 के ऊपर पहुंच गई है। आधा दर्जनों ट्रेनों में नो रूम (किसी भी प्रकार का टिकट नहीं मिलेगा) हो चुका है।
कई ट्रेनों में तो दीपावली के चार दिन से पहले से लेकर चार दिन बाद तक यानी आठ दिनों तक नो रूम है।
- ग्वालियर से भोपाल पुुणे की ओर जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में 50 वेटिंग,
- गोवा एक्सप्रेस में 40,
- हीराकुंड एक्सप्रेस में 110,
- केरला एक्सप्रेस में 60,
- श्रीधाम एक्सप्रेस में 70 तक वेटिंग की स्थिति बनी हुई है।