ट्रेनों की बुकिंग दो दिन पहले होगी शुरू, डिस्पोजेबल चादर खरीदनी होगी
अनलॉक पार्क-4 में और ट्रेनें बढ़ाने की तैयारी में रेलवे
ग्वालियर,न.सं.। केन्द्र सरकार ने अनलॉक पार्ट-4 में सामान्य गाइड-लाइन जारी कर दी है। लेकिन अभी भी ट्रेनों को लेकर कोई भी नई गाइड-लाइन जारी नहीं की है। बताया जा रहा है कि ट्रेनों को चलाने को लेकर जल्द ही गाइड-लाइन जारी की जा सकती है। मध्य प्रदेश के अलावा जिन अन्य दो राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाना है वहां से अनुमति मिलने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाएगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनें चलाने की तैयारी हमारी तरफ से पूरी है। इन ट्रेनों में पहले की तरह ही अन्य श्रेणियों के कोच होंगे। इनमें अनारक्षित श्रेणी के कोच को भी आरक्षित कोच के रूप में चलाया जाएगा। ट्रेनों की बुकिंग घोषणा के दो से तीन पहले शुरू होगी। इन स्पेशल ट्रेनों के एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को कंंबल व कपड़े की चादरें नहीं मिलेंगी। यात्रियों को डिस्पोजेबल चादर खरीदनी होगी। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर लिनन कियोस्क खोला जाएगा।
ये रहेगी कीमतें
कॉम्बो पैक- कीमत
1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनेटाइजर सैशे - 50 रुपये
1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनेटाइजर सैशे, 1 तकिया - 100 रुपये
1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनेटाइजर सैशे, 1 कंबल - 150 रुपये
1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनेटाइजर सैशे, 1 तकिया, 1 कंबल - 250 रुपये
ये भी होंगे उपलब्ध
वस्तुएं - कीमत
सेनेटाइजर 50,100,120 एमएलए - 30, 50 व 80 रुपये
तीन स्तरीय फेस मास्क प्रति पीस - 50 रुपये
बेड शीट प्रति पीस - 45 रुपये
तकिया प्रति पीस - 70 रुपये
कंबल प्रति पीस - 170 रुपये
तकिया कवर प्रति पीस - 20 रुपये
हाथों के दस्ताने प्रति पीस - 10 रुपये
प्लास्टिक के चश्में प्रति पीस - 150 रुपये
फेस शील्ड प्रति पीस - 40 रुपये
हेयर केप प्रति पीस - 10 रुपये
नेपकीन प्रति पीस - 15 रुपये
टिशू पेपर 1 पैकेट - 25 रुपये
पीपीई किट - 1 हजार रुपये