दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या, बोर्ड को भेजी सूची

ग्वालियर को मिल सकता है आधा दर्जन ट्रेनों का स्टापेज;

Update: 2020-08-06 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। बढ़ते रेल यात्रियों को देखते हुए रेलवे ने देशभर में 90 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों की सूची तैयार कर ली गई है। अनलॉक में देशभर में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, जिनका वर्तमान में संचालन हो रहा है।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड ने गृह मंत्रालय को 90 ट्रेनों की सूची भेज दी है। जुलाई में इनके चलाने की घोषणा की जानी थी, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका। मुंबई-दिल्ली मुख्य लाइन पर 24 नई स्पेशल ट्रेनें चल सकती हैं। इनमें ग्वालियर-पुणे और मालवा एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है। रेलवे ने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 10 अगस्त को इनके चलाने की तिथि घोषित कर दी जाएगी। अभी नियमित सामान्य ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द हैं, सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।

ग्वालियर के यात्रियों के लिए चल सकती हैं ये ट्रेनें

-ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस

-मालवा एक्सप्रेस

-बुंदेलखंड एक्सप्रेस

-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस

-झेलम एक्सप्रेस

120 दिन आगे की यात्रा का टिकट मिल सकेगा

नई स्पेशल ट्रेनों में 120 दिन आगे तक की यात्रा का टिकट बुक हो सकेगा। इनमें प्रीमियम तत्काल, तत्काल बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी। सामान्य कोच में अनारक्षित टिकट नहीं बेचा जाएगा। इसके लिए यात्रियों को आरक्षण टिकट लेना पड़ेगा और वेटिंग यात्री मान्य नहीं होंगे। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए भी रेलवे की तरफ से जारी की गई कोरोना गाइड-लाइन का पालन करना होगा। सूत्रों के मुताबिक रेलवे की तरफ से जो 90 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू की जाएंगी उनमें ये ट्रेनें किस तारीख से चलाई जाएंगी, इसकी घोषणा 10 अगस्त को की जा सकती है।

Tags:    

Similar News