ग्वालियर में 14 घंटे तक देरी से चल रहीं ट्रेनें, प्रतीक्षालय रहते फुल
प्लेटफॉर्म पर परेशानी झेल रहे यात्री
ग्वालियर। ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनें अभी भी समय पर नहीं चल रही हैं। गुरुवार को 20 से अधिक ट्रेनें देर से चलीं। सबसे ज्यादा प्रभावित तेलंगाना एक्सप्रेस रही, जो 13 घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के घंटों देरी के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी है। प्रतीक्षालय में बैठने की जगह नहीं मिलने पर प्लेटफॉर्म पर जमीन पर बैठना पड़ा।
स्टेशन से रोजाना 200 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। खराब मौसम के कारण ट्रेनें घंटों लेट हैं। इससे स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी हो रही है। ठंड भले ही पहले की अपेक्षा कम हुई हो लेकिन प्रतीक्षालय फुल होने से यात्रियों के जमीन पर बैठकर ही समय बिताना पड़ रहा है। इससे उनकी समस्याओं में कमी नहीं आई है। गुरुवार को नई दिल्ली से आने वाली उत्कल एक्सप्रेस 1 घंटे 40 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 2 घंटे 22 मिनट, श्रीधाम एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 2 घंटे 42 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस 4 घंटे 113 मिनट व तेलंगाना एक्सप्रेस 9 घंटे 6 मिनट की देरी से आई। जबकि झांसी से आने वाली तेलंगाना एक्स्प्रेस 13 घंंटे 13 मिनट, अंडमान एक्सप्रेस 4 घंटे 5 मिनट, चंंबल एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट, ओखा एक्सप्रेस 1 घंटे 12 मिनट, बरौनी 1 घंटे 9 मिनट की देेरी से आई। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सामान्य टिकट घर यात्री प्रतिक्षालय में होगा शिफ्ट
स्टेशन पर चल रहे पुर्नविकास कार्य के चलते प्लेटफार्म क्रमांक एक पर संचालित सामान्य टिकट घर को जल्द ही प्लेटफार्म एक पर बने यात्री प्रतिक्षालय में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए बीते रोज सीनियर डीसीएम द्वितीय ने स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें निर्णय लिया गया कि सामान्य टिकट घर अस्थाई रूप से यात्री प्रतीक्षालय में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में बनी प्रीमियत कार पार्किंग 10 जनवरी से बंद कर दी जाएगी। साथ ही डाकघर के पास से भी कंपनी ने गड््डे खोदकर वहां पर बेरीकेड लगाने शुरु कर दिए है।