सड़क पर ट्रक ड्राइवर बना रहे थे खाना, गश्त पर रहे पुलिस जवान ने रोका तो उड़ेल दी खौलती सब्जी
शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के श्रीविहार कॉलोनी निवासी उमेश उपाध्याय मप्र पुलिस में सिपाही हैं। गश्त के दौरान सड़क पर ट्रक ड्राइवर को खाना बनाने से रोकने पर आक्रोशित चालकों ने पुलिसकर्मी पर खौलती सब्जी उड़ेलदी।
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में सड़क पर दो ट्रक ड्राइवर खाना बना रहे थे तब ही पुलिस कर्मी के रोकने पर ट्रक ड्राइवर आक्रोशित हो गए। पुलिस जवान जब खुद उनका स्टोव हटाने लगे तो गुस्से में आए ड्राइवर ने कड़ाई की खोलती सब्जी पुलिसकर्मी पर फेंक दी। गर्म सब्जी गिरने से पुलिसकर्मी का चेहरा व सीना झुलस गया। यह घटना बहोड़ापुर मोतीझील की गुरुवार-शुक्रवार रात की है। जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जवान को अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
गश्त पर था पुलिस जवान ट्रक ड्राइवर ने किया घायल -
शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के श्रीविहार कॉलोनी निवासी उमेश उपाध्याय मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही है। अभी वह ग्वालियर पुलिस लाइन में पदस्थ है। कुछ दिन से उसकी तैनाती बहोड़ापुर थाना में है। गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात वह बहोड़ापुर के मोतीझील इलाके में अपने साथी सैनिक गुलाब सिंह के साथ नाइट गश्त कर रहा था। अभी वह मोतीझील इलाके में पहुंचा तो उसने देखा कि सड़क पर कुछ लोग खाना बना रहे थे। पास ही दो ट्रक MP33 H-4850, RJ11 GB-4575 खड़े हुए थे। जिससे कभी भी कोई हादसा होने की संभावना थी। रात करीब 2 बजे जवान उमेश उपाध्याय ने खाना बना रहे दोनों ट्रक चालकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।
पहली दी समझाइश पर वो नहीं माने-
पुलिस जवान ट्रक स्टाफ के पास पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने जवान की बात को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी हरकत से नाराज जवान ने उनका वीडियो बनाना शुरू किया तो खाना बना रहे ट्रक ड्राइवर जवान से उलझने लगे और विवाद करने लगे।
पुलिस ने पकड़े ट्रक चालक-
घटना का पता चलते ही अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हमला कर फरार हुए दोनों ट्रक ड्राइवरों को जनता की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस पकड़ में आए चालकों की पहचान बंटी राजपूत पुत्र आशाराम निवासी पनिहार और सुग्रीव पुत्र कल्ला राम जाटव निवासी मोहना के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना-
इस मामले में बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि बीच सड़क पर खाना बनाने से रोकने पर दो ट्रक चालकों ने ड्यूटी पर तैनात जवान पर गर्म सब्जी उड़ेल दी है। जवान को उपचार के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें पकड़ लिया गया है।