कोरोना संक्रमण से दो महिलाओं की मौत, सामने आई बड़ी लापरवाही

Update: 2020-08-11 11:00 GMT

ग्वालियर। कोरोना कहर दिनों शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आ रहे है। वही गत तीन दिनों से कोरोना संक्रमण से मौतों के नए मामले सामने आ रहें है।  आज भी दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की इस महामारी से मौत हो गई है। जिसमें से एक महिला मुरैना एवं अन्य शिवपुरी की निवासी थी। दोनों की ग्वालियर में जांच हुई थी।  रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। दोनों का अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम में किया गया।  

सामने आई प्रशासन की लापरवाही

 कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के समय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अंतिम संस्कार के लिए गये महिला के शव को ठीक से बंद नहीं किया गया उसे ऐसा ही खुला छोड़ दिया गया। नियमानुसार संक्रमित के शव को पूरी तरह बंद कर अंतिम संस्कार के लिए सौपा जाना चाहिए। जिससे शव के संपर्क में आने वाले लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहता।


Full View




Tags:    

Similar News