ग्वालियर में बेटी के जन्म से नाखुश पिता ने,पत्नी से बेटी को बेचने या डस्टबिन में फेंकने को कहा
ग्वालियर जनसुनवाई में एक मामला आया एक महिला ने बेटी को जन्म दिया,जिससे नाखुश होकर पिता ने माँ को छोड़ा और बेटी को बेचने को कहा
ग्वालियर| पिता और बेटी का रिश्ता बहुत प्यारा मन जाता है लेकिन ग्वालियर के पिता ने इसे झूठ साबित कर दिया है | ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जनसुनवाई में इस तरह का मामला सामने आया है| उरवाई गेट पर रहने वाली 28 वर्ष की श्रेया ने पुलिस अधिकारिओं से शिकायत करते हुए बताया कि 21 जून 20 21 को उसकी शादी झाँसी में रहने वाले शोमित से हुई थी| कुछ समय तक सब सही चल रहा था उसके बाद सास उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगी। परेशान होकर वह 6 महीने से पति के साथ ग्वालियर में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। उसने 19 जुलाई को कमला राजा अस्पताल में ऑपरेशन से बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म का पता चलते ही 29 जुलाई को उसका पति 10 दिन की मासूम बेटी को उसकी गोद में छोड़कर नौकरी पर जाने का बहाना बनाकर भाग निकला।
फ़ोन पर बेटी पैदा होने पर कहा इसे बेच दो -
जब श्रेया ने अपने पति से फोन लगाकर संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद आ रहा था। जब महिला ने फोन पर पति से बात की तो उसका कहना था कि तुमने जिस बेटी को जन्म दिया है उसे कहीं फेंक आओ या उसे बाजार में बेच दो। मैं और मेरा बेटा तुम्हारी बेटी का खर्चा नहीं उठा सकते हैं। महिला के लाख विनती करने पर भी ससुराल पक्ष ने नहीं सुनी| फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित की शिकायत पर संबंधित थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं।