सांसद सिंधिया के प्रयास से बजट में चंबल के पानी से पेयजल सप्लाई को मिली मंजूरी

Update: 2021-02-02 08:41 GMT

ग्वालियर/मुरैना ।  केंद्रीय सरकार द्वारा सोमवार को जारी किये गए बजट में ग्वालियर -चंबल अंचल के विकास के लिए कई प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी गई है। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंचल के विकास के लिए 400 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की मजूरी का अनुरोध किया था। जिसे केंद्र सरकार ने बजट में शामिल कर मंजूरी दे दी। 

सांसद सिंधिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया की  अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा बजट में ग्वालियर-मुरैना के पेयजल के लिए 250 करोड़, चंदेरी के पर्यटन और बुनकरों के विकास के लिए 75 करोड, व उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों से आने वाले समय में अब इन क्षेत्रों में विकास और प्रगति के नए द्वार खुलेंगे।






Tags:    

Similar News