ट्रेनों के रद्द होने से अप-डाउन वाले यात्री परेशान

झांसी-आगरा के बीच रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है।

Update: 2023-12-15 01:46 GMT

ग्वालियर,न.सं.। विभिन्न मंडलों में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते सबसे ज्यादा आगरा, धौलपुर, मुरैना, डबरा, दतिया, झांसी रोज जाने वाले यात्री सबसे ज्यादा परेशान है। झांसी-आगरा के बीच रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है। इस ट्रेन के रद्द होने से सबसे ज्यादा छोटे स्टेशन के यात्री परेशान है। वहीं गुरुवार को ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटे 33 मिनट,दुर्ग एक्सप्रेस 2 घंटे 46 मिनट सहित अन्य ट्रेने दो से तीन घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची।

आईआरसीटीसी ने हटाई वेंडिंग मशीन

आईआरसीटीसी द्वारा कोरोना काल से पहले लगाई गई वाटरवेंडिंग मशीनों को हटावा शुरु कर दिया है। इसके लिए गुरुवार को ठेकेदार ने मशीनों को समेटना शुरु कर दिया है। ग्वालियर के बाद मुरैना से भी मशीनों को हटाया जाएगा। बता दे कि अब वाटर एटीएम मशीन रेलवे द्वारा संचालित की जा रही है। 

Tags:    

Similar News