ऊर्जा मंत्री ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
कहा उपलब्ध संसाधनों का पूरी तरह उपयोग करें, मरीज परेशान न हो;
ग्वालियर, न.सं.। अभी तक आपने ऑपरेशन किए नहीं और अब 60 लाख की मशीन की मांग कर रहे हो। जबकि आपने सेवानिवृत्त के दो माह रह गए हैं, ऐसे में मशीन का क्या करोगे। यह नाराजगी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान सर्जन डॉ. नारायण शिवहरे के प्रति व्यक्त की।
दरअसल ऊर्जा मंत्री श्री तोमर दोपहर 12.30 बजे सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर ब्लॉक की व्यवस्थाएं भी देखीं। इस दौरान सर्जन डॉ. शिवहरे ने ऊर्जा मंत्री से 60 लाख की लेप्रोस्कोपी मशीन उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिसको लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी उपलब्ध सुविधाओं के बीच तो आप ऑपरेशन कर नहीं रहे हैं और आन दो माह बाद सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। ऐसे में आप 60 लाख की मशीन का क्या करेंगे। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने डायलसिस की सुविधा भी देखी और डायलसिस करा रहे तानसेन नगर निवासी एक मरीज से चर्चा भी की। साथ ही आईसीयू की व्यवस्थाएं भी देखी। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने चिकित्सकों के साथ एक बैठक भी ली और निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही अधूरे कामों को जल्द से जल्द पूरा कराएं और जो उपलब्ध संसाधन हैं, उनका उपयोग किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में जो भी जरूरत है, उसका प्रस्ताव भेजे। जिसे शासन स्तर पर चर्चा कर उपलब्ध कराया जाएगा।