सिंधिया ने महिला का टीका कर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की
दोपहर 12 बजे तक 35 हजार लोगों को लगी वैक्सीन;
ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर चलाया जा रहा महमवैक्सीनेशन अभियान में ग्वालियर में सुबह सभी केन्दों पर शुरू हुआ। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हजीरा सिविल अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद सिंधिया ने टीका लगवाने आई एक महिला का तिलक कर स्वागत किया।
टीकाकरण अभियान के तहत ग्वालियर जिले में दोपहर 12:00 बजे तक 35000 लोगों ने टीकाकरण कराया ग्वालियर में 50000 लोगों को आज टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिला टीकाकरण स्कोर प्राप्त करने के लिए टीकाकरण अभियान को प्रभावी रूप से संचालित कर रहा है। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है। जिसके तहत वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को लकी ड्रा के जरिए टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित कई इनामें भी दी जा रही हैं। जेएएच में सांसद विवेक शेजवलकर और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया टीकाकरण अभियान के प्रेरक के रूप में पहुंचे। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों का अभिनंदन किया।