सेब के भाव बिक रहा है टमाटर, आलू और प्याज

Update: 2020-11-02 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। खाद्य वस्तुओं में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला आलू और टमाटर अब सेब के भाव बिक रहा है। बाजार में इस समय सेब के दाम 50 से 60 रुपए किलो हैं, जबकि पुराना आलू 50 तो नया चन्द्रमुखी व इन्दौरी आलू 60 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है। वहीं लाल टमाटर भी 50 से 60 रुपए तो प्याज 60 से 70 रुपए किलो तक बिक रही है। दीपावली से पहले इन सब्जियों के दामों में कोई कमीं नहीं आने वाली है। महंगाई की मार इस समय ऐसे पड़ रही है कि फलों से महंगा किराना और सब्जी हो गई हैं। वर्तमान में बढ़ती हुई महंगाई के कारण एक परिवार पर 2000 से 3000 रुपए प्रतिमाह का खर्चा और अधिक बढ़ गया है।

उल्लेखनीय है कि इस समय सेब की भरपूर आवक हो रही है। बाजार में डिलीसियस सेब 60 रुपए किलो में आसानी से उपलब्ध हो रहा है। बाजार में केला 25 से 30 रुपए, सिंघाड़ा 40 रुपए किलो के भाव से मिल रहा है। वहीं टमाटर, आलू, प्याज के दाम अधिक होने के कारण लोग इसे अपनी इच्छा के अनुसार खरीद नहीं पा रहे हैं। जबकि हरी सब्जियां सस्ते दामों पर मिलना शुरू हो गई है।

सस्ती सब्जियों के दाम रुपए किलो में :-

बाजार में सस्ती सब्जियों में गोभी 30, मैथी और पालक 20, धनियां 40-60, मिर्च 40-60, पत्ता गोभी 40, सेंगर 40, बैंगन 30, लौकी और कद्दू 30, बथुआ 40, नींबू 40, अरदक 60, रुपए किलो के भाव से बिक रहे हैं। वहीं बाजार मटर और सेम की आवक कम होने के कारण यह महंगी मिल रही है।

Tags:    

Similar News