लॉकडाउन की वजह से 66 दिन बंद रहे शोरूम, 400 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित

Update: 2020-05-29 06:18 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च से लगे जनता कफ्र्यू से लेकर आज तक 66 दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में छोटे-बड़े वाहनों की बिक्री नहीं हुई है। वाहनों के शोरूम खाली पड़े हुए हैं। अंचल में वाहनों की बिक्री नहीं होने से अब तक 300 से 400 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। वाहनों की बिक्री नहीं होने के कारण शोरूम खर्च के पैसे भी नहीं निकल पा रहे हैं।

सामान्य दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रतिमाह 2500 टू व्हीलर, 1000 फोर व्हीलर और 50 से 60 कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुआ करती थी। मेला में वाहनों पर मिली रोड टैक्स में छूट के दौरान यह बिक्री काफी अधिक बढ़ गई थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद से यह बिक्री रुक गई है। सड़कों पर नए वाहन नहीं देखे जा रहे हैं। नए वाहनों के नहीं आने से वाहनों में लगने वाली एसेसरीज का कारोबार भी बंद हो गया है। विशेषज्ञों की मानें तो जून-जुलाई माह में कोरोना का संक्रमण और फैल सकता है। इस वजह से लोग अभी डरे हुए हैं और केवल आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं। लग्जरी वस्तुओं से लोग दूरी बनाए हुए हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर कारोबारियों का कहना है कि फिलहाल 2 से 4 माह तक यह कारोबार उठ नहीं पाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो दीपावली और दशहरे के आसपास कारोबार में तेजी आ सकती है। फिलहाल लोगों के पास खरीदारी करने के लिए पैसा भी नहीं है।

'कोरोना के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालत बहुत खराब है। लॉकडाउन लगने से आज तक लोग वाहन खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। वेतन निकालने तक की परेशानी आ रही है। फिलहाल चार माह तक यह व्यापार उठने नहीं वाला है।

-छबिराम सिंह धाकड़

ऑटोमोबाइल कारोबारी, विक्रम मोटर्स


Tags:    

Similar News