70 लाख में होगा वाहन पार्किंग का ठेका, कमाई होगी 1.5 करोड़

मोनोपॉली के कारण नहीं हो पाया टेण्डर, अब 13 को होगा;

Update: 2023-12-08 00:45 GMT

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर व्यापार मेला शुरू होने में अब मात्र 18 दिन शेष बचे हुए है, इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया जारी है। मेले में लगने वाली दो और चार पहिया वाहनों के लिए 70 लाख रुपए का टेण्डर होना है और कमाई लगभग 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की होनी है। मेला प्राधिकरण के कुछ लोगों की मोनोपॉली के चलते यह टेण्डर प्रक्रिया को पूरा नहीं होने दिया गया है, अब यह टेण्डर 13 दिसंबर को होगा।

उल्लेखनीय है कि 11 में से 7 टेण्डर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब मात्र चार टेण्डर रह गए हैं जिसमें दो और चार पहिया वाहन, होर्डिंग और फ्लेक्स शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेला प्राधिकरण के कुछ लोगोंं व ठेकेदारों की मोनोपॉली के चलते वाहन पार्किंग का ठेका नहीं हो पाया है। सूत्रों का कहना है कि ऐसे ठेकेदार जो वाहनों की पार्किंग का टेण्डर भरते हैं उन्होंने अभी तक भरा नहीं है, इसका मुख्य कारण यह है कि अंतिम समय में उनके द्वारा टेण्डर में जो राशी भरी जाएगी प्राधिकरण को उसे मानना होगा, क्योंकि मेला लगने का समय नजदीक आ गया है और अन्य कोई ठेकेदार इस टेण्डर के लिए नहीं आया है या आने नहीं दिया जा रहा है। वाहन पार्किंग को लेकर टेण्डर की प्रक्रिया कई बार अपनाई जा चुकी है लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं आए हैं। मजबूरन में मेला प्राधिकरण को 13 दिसंबर को इस प्रक्रिया को पुन: दोहराया जा रहा है और जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

जमकर होती है कमाई:-

मेले में प्रतिदिन हजारों और अवकाश के दिनों में सैलानियों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। स्थिति यह होती है कि पार्किंग दो और चार पहिया वाहनों से ठसाठस भर जाती है। ऐसे में पार्किंग ठेकेदार आमजन से मनमाने पैसे लेकर मोटा मुनाफा कमाते हैं।

15 दिसंबर से होगा नई दुकानों का आवंटन:-

मेला प्राधिकरण में इस समय दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। दुकानों का आवंटन 15 दिसंबर से होगा। वहीं मेला सचिव द्वारा पांच नई दुकानों का भी निर्माण कराया है।

इनका कहना है:-

‘हम वाहन पार्किंग टेण्डर की प्रक्रिया को पहले भी कर चुके हैं लेकिन इसके लिए कोई आया ही नहीं है। अब इस टेण्डर की प्रक्रिया 13 दिसंबर को होगी। दो पहिया वाहनों के लिए 25 लाख और चार पहिया वाहनों के लिए 45 रुपए की राशि रखी गई है। दुकानों का आवंटन 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। पिछले वर्ष जो दुकानें जल गई थीं, उन्हें अब नया बना दिया गया है।’

निरंजन श्रीवास्तव

सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला 

Tags:    

Similar News