ग्वालियर। ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का काम कर रही कंपनी की लापरवाही से स्टेशन पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिसमें यात्रियों के साथ कंपनी के ही कर्मचारियों की जान भी जा सकती है। लेेकिन इस ओर कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों तक का ध्यान नहीं जा रहा है। हालत यह है कि जहां पर काम चल रहा है वहां से यात्रियों का लगातार आवागमन हो रहा है। ऐसे में कभी भी किसी भी यात्री की जान तक जा सकती है। रविवार को स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बुक स्टॉल के सामने कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा था, तभी ऊपर से प्लास्टर गिरकर जमीन पर जा गिरा। साथ ही डिप्टी एसएस ऑपरेटिंग के कमरे में कंपन महसूस हुआ। इससे घबराए कर्मचारी बाहर आ गए। गनीमत यह रही कि उस समय वहां कोई यात्री नहीं था। अगर वहां से कोई भी यात्री वहां से निकल रहा होता तो वह घायल हो सकता था। स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने मामले की जानकारी डिप्टी एसएस के साथ स्टेशन प्रबंधक को भी दी। उधर कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि काम बंद था।
यहां बता दे कि स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर काम किया जा रहा है। यह काम उस समय भी किया जाता है जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी होती है। कंपनी के कर्मचारी मौके पर भलेे ही मौजूद रहते है, लेकिन वह काम बंद नहीं करवाते।