सांसद शेजवलकर के प्रयासों से ग्वालियर को मिला राजधानी-मुंबई का स्टॉपेज

सांसद शेजवलकर ने रेल मंत्री से की मुलाकात

Update: 2021-01-06 14:30 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने कल रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। सांसद शेजवलकर ने शहर वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलमंत्री से मुंबई-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ग्वालियर स्टेशन पर स्टॉपेज हेतु स्वीकृति देने के संबंध में चर्चा की।

रेलमंत्री ने सांसद की मांग को स्वीकार करते हुए मुंबई - राजधानी एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टेशन पर स्टॉपेज के लिए स्वीकृति दे थी। रेलमंत्री द्वारा स्वीकृति दिये जाने के बाद रेलवे ने समय सारिणी भी घोषित कर दी है। जिसके अनुसार ये ट्रेन मुंबई से 9 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होगी, 10 जनवरी 2021 को सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। जहां हॉल्ट करने के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।  


Tags:    

Similar News