ग्वालियर में मतदाताओं को किया जागरूक, वोट डालने का किया आग्रह

Update: 2024-03-30 13:50 GMT

ग्वालियर।  मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत विविध गतिविधियाँ आयोजित हो रही हैं। कहीं पर मानव श्रृंखला, कहीं पर शपथ तो कहीं पर मतदाताओं को सम्मानित किया जा रहा है। 



शनिवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वृद्धजनों को सम्मानित कर उनसे अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया गया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। 

स्वीप के तहत शनिवार को विधानसभा क्षेत्र भितरवार के अंतर्गत जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम केरुआ में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे किसी के लोभ लालच में आए बिना 7 मई को ईमानदारी के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

Tags:    

Similar News