वेटिंग खत्म नहीं हुई, दिसंबर से और अधिक बढ़ेगी दिक्कत, कोहरे के चलते बंद हो जाएंगी कई ट्रेनें
झेलम एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस में अगले महीने भी वेटिंग है।
ग्वालियर,न.सं.। नवंबर माह में ज्यादातर ट्रेनें फुल चल रही हैं। वहीं दिसंबर से रेल यात्रियों की दिक्कत और बढऩे वाली है। कोहरे और मथुरा में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वंदेभारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस में इसी माह से सीट मिलने लगेगी।ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अभी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। झेलम एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस में अगले महीने भी वेटिंग है। रेलवे ने 11123 ग्वालियर - बरौनी सोमवार एवं गुरुवार को 23 दिसम्बर से 26 फरवरी 2024 तक रद्द करने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन अब 4 दिसम्बर, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी 2024- 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29, फरवरी 2024- 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 को रद्द रहेगी। व 11124 बरौनी - ग्वालियर मंगलवार एवं शुक्रवार 5 दिसम्बर, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29, जनवरी 2024- 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30, फरवरी 2024- 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 फरवरी तक रद्द रहेगी। फिलहाल यह ट्रेन अभी फरवरी माह तक ही रद्द रहेंगी। बाद में कोहरे की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए रद्द ट्रेनों की तारीख में वृद्धि की जा सकती है।
ताज गतिमान भी रहेगी रद्द
मथुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग प्रोजेक्ट में नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण रेल प्रशासन ने 20 से अधिक ट्रेनों को जनवरी व फरवरी माह में रद कर दिया है। इनमें सर्वाधिक प्रभावित ट्रेन ताज एक्सप्रेस रहेगी, जिसे सीधे 32 दिन के लिए रद किया गया है। वहीं गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन भी आठ दिन तक संचालित नहीं होगी। इसके अलावा पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस, जबलपुर से कटरा तक जाने वाली ट्रेनें भी नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद
-ट्रेन क्रमांक 12279 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस चार जनवरी से पांच फरवरी तक रद।
-ट्रेन क्रमांक 12280 नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ताज एक्सप्रेस चार जनवरी से पांच फरवरी तक।
-ट्रेन क्रमांक 12050 हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस 29 जनवरी से 5 फरवरी तक रद।
-ट्रेन क्रमांक 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस 10 जनवरी से चार फरवरी तक रद।
-ट्रेन क्रमांक 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 12 जनवरी से 6 फरवरी तक रद।
-ट्रेन क्रमांक 04043 अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11, 18 व 25 जनवरी और 1 फरवरी को रद।
-ट्रेन क्रमांक 04044 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर नौ, 16, 23 और 30 जनवरी 2024 को रद।
-ट्रेन क्रमांक 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज-अमृतसर एक्सप्रेस 20 जनवरी से तीन फरवरी तक रद।
-ट्रेन क्रमांक 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज 23 जनवरी से छह फरवरी तक रद।
-ट्रेन क्रमांक 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस नौ, 16, 23 व 30 जनवरी को रद।
-ट्रेन क्रमांक 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 जनवरी को रद।
-ट्रेन क्रमांक 11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस 21 जनवरी से चार फरवरी तक रद।
-ट्रेन क्रमांक 12121 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी और दो व चार फरवरी को रद।
-ट्रेन क्रमांक 12122 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 22, 25, 27 व 29 जनवरी और दो व चार फरवरी को रद।
-ट्रेन क्रमांक 12147 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस नौ, 16 व 30 जनवरी को रद।
-ट्रेन क्रमांक 12148 हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर 11 और 18 जनवरी व एक फरवरी को रद।
-ट्रेन क्रमांक 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक व पांच फरवरी को रद।
-ट्रेन क्रमांक 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस 30 जनवरी व तीन फरवरी को रद।
-ट्रेन क्रमांक 12625 त्रिवेन्द्रम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 27 जनवरी से तीन फरवरी तक रद।