तिघरा में ककैटो-पेहसारी से आएगा पानी, 18 करोड़ 15 लाख का प्रस्ताव तैयार

शहर में एक दिन छोडक़र की जा रही पानी की सप्लाई;

Update: 2024-04-08 00:30 GMT

ग्वालियर।  शहर में एक दिन छोडक़र पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही अवर्षा की स्थिति में जल संसाधन विभाग के माध्यम से ककैटो बांध से पहसारी एंव पहसारी बांध से तिघरा जलाशय तक फीडिंग कैनाल के माध्यम से पेयजल लाने के लिए 18 करोड़ 15 लाख रूपए का प्रस्ताव तैयार कर तकनीकी स्वीकृति सहित प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया है।

वहीं शहर की पेयजल व्यवस्था की कार्ययोजना बनाने के लिए सूखा राहत आयुक्त को पत्र भेजा है। पत्र में विभाग से 2306.89 लाख रुपए की मांग की गई है। निगम आयुक्त हर्ष सिंह द्वारा यह पत्र कलेक्टर को भेजा गया और कलेक्टर रूचिका चौहान द्वारा यह पत्र सूखा राहत विभाग को भेजा गया है। पत्र में बताया है कि तिघरा में पानी के घटते जल स्तर को देखते हुए अभी एक दिन छोडक़र पेयजल की सप्लाई हो रही है और जो पानी है उससे सिर्फ 15 जुलाई तक ही सप्लाई हो पाएगी। ऐसे में 15 जुलाई के बाद ककैटो व पेहसारी बांध से (लिफ्ट) पम्पिंग कर तिघरा फीडिंग केनाल के माध्यम से ही तिघरा बांध में पानी लाया जाएगा। पानी लाने के लिए जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री द्वारा 18 करोड़़ 15 लाख का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा गर्मी में पेयजल संकट से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें 66 में 80 नवीन नलकूप खनन कर मोटर पंप लगाए जाने, 20 नवीन नलकूप खनन कर हैंडपंप लगाए जाने और 110 ट्रैक्टर टैंकर चार माह के लिए किराए पर लिए जाने के लिए निविदा आमंत्रित कर ली गई है। शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए राशि 2306.89 लाख की सूखा राहत मद से नगर निगम ग्वालियर को आवंटन उपलब्ध कराए।

16 फरवरी को प्रस्ताव पारित

बता दें कि ग्वालियर शहर में जल संकट से निपटने के लिए बीती 16 फरवरी 2024 को नगर निगम परिषद ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया था। जिसके तहत शहर में एक दिन छोडक़र पानी की सप्लाई की जा रही है। तिघरा बांध से 7.87 एमसीएफटी पानी एक दिन की सप्लाई के दौरान खत्म होता है। लिहाजा अब सिर्फ 15 जुलाई तक का पानी ही तिघरा बांध से लिया जा सकता है। ऐसे में सूखा राहत मद से मिलने वाली मदद राशि से शहर की प्यास बुझाने में आसानी होगी। 

Tags:    

Similar News